Next Story
Newszop

भारी बरसात के चलते जलमग्न हुई तीर्थनगरी

Send Push

हरिद्वार, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार सबेरे से ही हो रही वर्षा ने पूरी पंचपुरी को जलमग्न कर दिया है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति उपनगरी ज्वालापुर की है, जहां लगभग सभी बाजारों में पानी भर गया है। जिस कारण सभी बाजार अभी भी बंद है। दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे हैं।जलभराव के कारण लोगों एवं व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कटहरा बाजार, गांधी मार्केट, चौक बाजार, पीठ बाजार, गुरुद्वारा रोड, कस्साबान रोड, आदि मार्गों पर जल भराव हुआ है। चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, आवास विकास कॉलोनी में तो हमेशा की तरह पानी भर गया है। लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। वाहनों को लंबा चक्कर काट कर जाना पड़ रहा है। वैसे इस समस्या को कई दशक हो गए हैं। हर बार योजनाएं बनती हैं, लेकिन स्थिति जस कि तस बनी हुई है, जिसका समाधान निकालना जिला प्रशासन के लिए भी एक सर दर्द बन गया।

हरिद्वार में भी अपर रोड, विष्णु घाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार में भारी बरसात के कारण मनसा देवी की पहाड़ी से कीचड़ आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्रह्मपुरी रेलवे पुलिया के नीचे कीचड़ हो जाने से आवागमन लगभग ठप हो गया है। श्रवण नाथ नगर के निचले हिस्से में ललिता रौ नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल भराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उनकेे घरों में नाले का पानी भर गया है। गंगा भी खतरे के निशान पर लगभग पहुंच गई है, जिससे इसके सीमावर्ती गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश है कर रहा है, लेकिन स्थिति पर काबू पाना उसके लिए मुश्किल होता जा रहा है। जिस तरह से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश हो रही है उससे गंगा के मैदानी इलाकों के तटीय क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now