औरैया, 06 नवंबबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर देवकली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया की ओर से विधिक सहायता हेल्प डेस्क काे लगाया गया. यह आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष मयंक चौहान के निर्देश पर किया गया.
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव महेश कुमार ने गुरुवार काे बताया कि हेल्प डेस्क का उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सके. इस दौरान पीएलवी लालता प्रसाद, मयंक पुरवार, मीनाक्षी और राजकुमार मौजूद रहे.
हेल्प डेस्क पर नागरिकों को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम और निशक्तजन अधिकार अधिनियम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, मजदूरी, पुलिस सहायता एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी मामलों में परामर्श भी प्रदान किया गया.
देवकली चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया. नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विधिक सहायता केंद्र नियमित रूप से लगाए जाएं, जिससे समाज में विधिक जागरूकता को और बढ़ावा मिले.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता





