श्रीनगर, 7 अप्रैल . केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर के खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन में एक साथ शांतिपूर्ण सुबह की सैर का आनंद लिया.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की. सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से किरन रिजिजू ने कहा कि श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के जीवंत रंगों के बीच माननीय सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ एक ताज़ा सुबह की सैर और डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि प्रकृति अपने सबसे बेहतरीन रूप में और गर्मजोशी व दूरदर्शिता से भरी बातचीत, वास्तव में एक विशेष सुबह थी.
रिजिजू ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने आश्चर्यजनक प्राकृतिक परिवेश और उनके बीच हुई सार्थक बातचीत का वर्णन किया, जिसने इसे एक यादगार और विशेष सुबह बना दिया. श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है जो लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह ज़बरवान रेंज की तलहटी में स्थित है जहाँ से डल झील का नज़ारा दिखता है. इस गार्डन को 2007 में कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था. ट्यूलिप फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जिसका उद्देश्य बगीचे में फूलों की विविधता को प्रदर्शित करना है.
/ बलवान सिंह
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?