Next Story
Newszop

वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा, मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर की गई हत्या: योगी

Send Push

image

– आंबेडकर सम्मान समारोह के तहत कार्यशाला में याेगी ने की शिरकत

– मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में भुगत रहा है हिंदू: याेगी

लखनऊ, 13 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व राज्य में वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. उनके पास कागज या राजस्व रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए संसद में संशोधन विधेयक पारित हुआ. अब कार्रवाई हो रही है तो हिंसा भड़काई जा रही है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कल तीन हिंदुओं की घर से खींचकर हत्या की गई. यह सभी दलित, गरीब व वंचित हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. यह लैंड राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो गरीब भी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा. वहां सरकार अच्छे फ्लैट बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएगी. इन

विपक्षी दलों का भय है कि ऐसा हुआ तो इनका वोट बैंक और गुमराह करने की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भागीदारी भवन में आयोजित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला काे संबाेधित कर रहे थे. याेगी ने बांग्लादेश की घटना को लेकर राज्यसभा सांसद, एससी-एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष व यूपी के पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की तीन वर्ष पहले लिखी पुस्तक का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें. यह पुस्तक आजादी के समय के दो दलित महायोद्धाओं की चर्चा करते हुए उनके तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित है. एक तरफ बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदि और अंत भी भारतीय के रूप में रहेगा. मैं अपनी पहचान इसी रूप में बनाए रखना चाहता हूं. दूसरी तरफ जोगेंद्र नाथ मंडल थे, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया, लेकिन एक वर्ष भी पाकिस्तान में नहीं रह पाए. उन्हाेंने कहा कि मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में हिंदू भुगत रहा है.

बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं. कांग्रेस, सपा व ममता बनर्जी ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई, यह आवाज केवल भाजपा ने उठाई. भाजपा प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है. इसी के लिए सीएए भी बनाया. भारत आने वाले पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्ताान के सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध काे भारत की

नागरिकता देने का काम भाजपा ने किया, लेकिन कांग्रेस और सपा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश या दुनिया में कहीं भी पीड़ित हिंदु होगा, वह अंततः हिंदुस्तान में ही शरण लेने को मजबूर होगा.

राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू है कांग्रेस व सपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व सपा राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू है. वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि सामाजिक न्याय के जितने भी स्थल बनाए गए हैं, उन्हें तोड़वाएंगे और इसमें मैरिज हॉल खुलवाएंगे. लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के नाम पर बने विश्वविद्यालय, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम था, जिसे बदल दिया गया, लेकिन हम लोगों ने घोषणा की कि कन्नौज में यह बाबा साहेब के नाम पर ही होगा.

छत्रपति शिवाजी की खिलाफत और औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं

योगी ने कहा कि यह लोग सामाजिक न्याय के प्रतीक महापुरुषों को अपमानित करते रहे हैं. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ वक्तव्य देते हैं और औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं. तीन वर्ष पहले जब हम लोग प्रदेश में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से जुड़े थे तो सपा मुखिया भारत के तोड़क जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे. जब भारत के महापुरुष के सम्मान की बात आती है तो यह लोग कोई न कोई प्रोपोगंडा फैलाते हैं, जिससे समाज को बांटने का कार्य किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रकरण को याद किया और कहा कि चुनाव के समय यह लोग भारत का संविधान लगी फर्जी पुस्तिका प्रिंट कराते हैं और जगह-जगह जाकर जनता के सामने मायाजाल फैलाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने वाले लोग कौन थे. 1952 में बाबा साहेब को चुनाव हरवाया गया. 1954 उपचुनाव में बाबा साहेब के निजी सहायक को उनके खिलाफ लड़ाया गया. उस समय पीएम नेहरू ने बाबा साहेब के खिलाफ प्रचार किया और उन्हें परास्त करवाया. अंततः हिंदू महासभा के एक सदस्य ने पुणे की सीट छोड़ी, तब डॉ. आंबेडकर संसद में जा पाए.

देश तोड़क तत्वों के साथ खड़ी है कांग्रेस व सपा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस व सपा देश तोड़क तत्वों के साथ खड़ी रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहेब का अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया. उनका स्मारक तक नहीं बनने दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब के पंचतीर्थ को विकसित कर उन्हें सम्मान दिया. योगी ने कहा कि लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का इंटरनेशनल सेंटर, स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र स्थापित कर रहे हैं. जहां बाबा साहेब के दर्शन पर शोध हो सके. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बाबा साहेब की पावन जयंती पर इन मुद्दों को लेकर दलित-वंचित बस्ती में जाएं और सही तथ्य रखें.

कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश, समेत योगी सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

—————

/ दिलीप शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now