रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। एक दिन में बीमा योजना में रामगढ़ के निवेशकों ने 5.8 करोड़ रुपए जमा कर, इस शाखा को देश में नंबर वन स्थान पर ला दिया है। डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग डिवीजन में आयोजित डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का प्रीमियम राशि जमा कराया गया। एक दिन में 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपया की राशि जमा किया गया जो बड़ी उपलब्धि है। देश में नंबर 1 स्थान आने पर केक काटकर सभी डाक परिवार सहित लाभुकों को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सब डिवीजन 97 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि जमा कर देश में नंबर 1 स्थान लाया है। इसका सारा श्रेय ग्रामीण डाक सेवकों, डाक कर्मचारी को जाता है।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी बीमा योजना में डाक जीवन बीमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इसमे कम प्रीमियम राशि जमा कर अधिक बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, रविशंकर राय, राम खेलावन चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, विजय कुमार पांडे, त्रिदेव प्रियदर्शी, पंकज कुमार, दीपक कुमार पटेल, रिमझिम कुमारी, अरुण कुमार सहित जिले के सभी पोस्टमास्टर, सहायक, ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। सभी ने एक कहा कि हजारीबाग डिवीजन के नेतृत्व कर्ता डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सफल नेतृत्व का परिणाम है कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड राज्य का नाम रौशन कर पाए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने क्या कहा?
पति दिल्ली का और पत्नी यूपी की ऊपर से आधार 500 के पुराने नोट जैसा, दिल्ली में प्रवासी बिहारी भयंकर कन्फ्यूज
जिस बेटी के लिए सब किया, वही मेरी बात नहीं मान रही थी... जानें राधिका यादव के पिता ने पुलिस से क्या-क्या कहा
बिना वाजिब वजह अलग रह रही पत्नी भरण पोषण की हकदार नहीं, इलाहाबाद HC ने गुजारा भत्ते का आदेश किया रद्द
क्रिस्टल पैलेस को मल्टी-क्लब ओनरशिप नियमों के उल्लंघन के चलते यूएफा कॉन्फ्रेंस लीग में किया गया डिमोट