इस्लामाबाद/ढाका, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार आज बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर ढाका पहुंचेंगे। विदेश कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा कि डार रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से रवाना हो गए हैं।
पाकिस्तान के अखबार डान के अनुसार, विदेश कार्यालय ने इस बात पर जोर दिया कि देश का कोई विदेश मंत्री लगभग 13 वर्ष के अंतराल के बाद बांग्लादेश का दौरा कर रहा है। इससे पहले नवंबर 2012 में हिना रब्बानी खार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित करने के लिए बांग्लादेश की छह घंटे की यात्रा की थी।
बांग्लादेश के द डेली स्टार अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार बांग्लादेश के निमंत्रण पर आज दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ढाका पहुंचेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि वह कल सबसे पहले बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
इन बैठकों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। डार से पहले 21 अगस्त को पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान बांग्लादेश की चार दिवसीय यात्रा पर ढाका में हैं। डार के साथ वह भी राजकीय अतिथि गृह पद्मा में होने वाली द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। इस्लामाबाद में एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति, मीडिया, प्रशिक्षण और यात्रा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ट्रक- ऑटो की टक्कर में आठ की मौत
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर वसीम अकरम की अपील, अनुशासन बनाए रखें फैंस और खिलाड़ी
सोनम वांगचुक को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा भारी! लद्दाख प्रशासन ने HIAL को भूमि आवंटन रद्द किया
जनसमस्याओं का निराकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता : गिरीश चंद्र यादव
अब यूपी में हावी नहीं हो सकती माफिया प्रवृत्ति : सीएम योगी