नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने वाला बाताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने बिहार की जनता में एक नई उम्मीद जगाई है।
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि बिहार, जो ऐतिहासिक रूप से कठिनाइयों और अभावों का सामना करता रहा है, वहां मतदान के अधिकार का खतरा एक बड़ी चिंता का विषय था। ऐसे में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने यह यात्रा शुरू की, जो लोकतंत्र के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
वेणुगोपाल ने इस यात्रा को बिहार के जनांदोलनों की समृद्ध परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने 25 जिलों और 110 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और कुल 1300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की। इस दौरान, देशभर के सम्मानित नेताओं ने यात्रा में भाग लिया और इसे समर्थन दिया। इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल थे, साथ ही उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी जैसे वरिष्ठ नेता भी इस यात्रा का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि यात्रा का समापन पटना में गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक एक विशाल यात्रा के साथ होगा, जो लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली यात्रा का उपयुक्त समापन होगा।
————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन