सोनीपत, 8 अप्रैल . सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब की
200 पेटियां जब्त की हैं. यह शराब एक महेंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी से बरामद की गई. गाड़ी का मालिक मौके से फरार हाे गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब
को प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे गत्ते की पेटियों में छिपाकर रखा था. मामले की जांच
शुरू कर दी गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
सदर थाने के एएसआई अजय ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सोमवार
रात को गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव बिधल में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल
के सामने डिस्पेंसरी की दीवार के पास एक सफेद महेंद्रा बोलेरो पिकअप में अवैध शराब
रखी है. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया.
गाड़ी की आगे पीली नंबर प्लेट थी, लेकिन पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं मिली. आसपास के लोगों
से पूछताछ के बाद भी मालिक का पता नहीं चला.
तलाशी के दौरान गाड़ी में इम्पीरियल स्टाइल मार्का की अवैध
शराब की 200 पेटियां मिलीं, जिनमें प्रत्येक में 48 पव्वे थे. पुलिस ने एक पव्वे को
नमूने के लिए सील किया और बाकी पेटियों को भी सील कर कब्जे में लिया. गाड़ी का रिकॉर्ड
चेक करने पर पता चला कि यह प्रदीप, निवासी गुमड़, सोनीपत के नाम पर पंजीकृत है. उसके
मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बंद मिला. एएसआई अजय के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि इस गाड़ी
से अवैध शराब की सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज
कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस का पासा राजस्थान के पक्ष में, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
अंडा या ऑमलेट, किसे खाना है ज्यादा फायदेमंद है, एक्सपर्ट से जानिए• ☉
अचानक दुकान में घुसकर ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने बेरहमी से की पिटाई, भड़के व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग
आईएमईसी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले, 'युवाओं के लिए यह कॉरिडोर साबित होगा महत्वपूर्ण'
आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकासशील देशों को एकजुट कर रहा भारत : एक्सपर्ट्स