उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शुक्रवार को दौलतगंज होलसेल किराना एसोसिएशन का दीपावली मिलन, सम्मान समारोह एवं मुहूर्त के सौदे हुए. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, एवं भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल अतिथि थे. अध्यक्षता अजय रोहरा ने की. व्यापारी अशोक छाबडिय़ा एवं मुन्नालाल बंसल का अतिथियों ने शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया.
विधायक जैन ने कहा कि व्यापारी, दलाल और श्रमिक तीनों के सामंजस्य से व्यापार सम्पन्न होता है. अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत बढ़ी है. रोहरा ने कहा कि जीएसटी का प्रतिमाह कर संग्रहण बढ़ रहा है. आभार नवीन कांकरिया ने किया. इस अवसर पर व्यापारी दीपक मेढ़तवाल, जयप्रकाश राठी, अशोक जैन, राधारमण नागर, विद्याभूषण जैन, चन्द्रप्रकाश गादिया, सुरेश सनमुखानी, अर्जुन भीमवानी, मुकेश सोनगरा, अभिषेक सोनगरा, अभय जैन, रमेश परवाल, शैलेन्द्र परमार, सनु रवि नाटानी, चेतन गुरुनानी, सूरज सामधानी, गौरव गर्ग, राजेन्द्र गर्ग, दिलीप बाकलीवाल, रौनक अग्रवाल, लोकेन्द गंगवाल, गगन जैन, शरद जैन, घनश्याम रामलानी, सुनिल जैन, घनश्याम रोहरा, सुरेन्द्र अग्रवाल, शंकर उत्तमानी, रमेश चोपड़ा, सुनील लोढ़ा, मुरली भीमवानी, पवन बिंदल, पवन सिंहल, अनुज लोढ़ा, अशोक खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल,आशीष जैन उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

खेड़ापति हनुमान मंदिर: भोपाल के हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बॉलीवुड के नए वर्जन गानों की चमक, 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'दिलबर' तक

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?





