Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में Saturday सुबह एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला युवक का दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले बिन्दकी निवासी मोहम्मद सिराज उर्फ मोछा 45 वर्ष शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से रह रहा था. उसके दोस्त अयाज ने Saturday सुबह चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. वारदात की सूचना पर खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है. पुलिस टीम हत्या की वजह पता करने के लिए पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लाइटों में खराबी, विमानों की आवाजाही रोकी गई, मरम्मत में जुटे कर्मचारी

विजय वर्मा को जब डिप्रेशन ने घेरा, आमिर खान की बेटी आइरा ने की मदद, एक्टर बोले- लव लाइफ पर भी असर करता है

क्या है ब्रिटेन का 'ग्रेजुएट रूट वीजा', जो अब स्टूडेंट्स को 2 साल नहीं, सिर्फ 18 महीने के लिए मिलेगा?

Vande Bharat Vs China CRH: भारत में अब कुल कितनी वंदे भारत, चीन से मुकाबला करने के लिए कितना तेज दौड़ना होगा?

काजल राघवानी का 'सर्दी से कांपा तानी' गाना भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज




