-उत्तराखंड की तरह पूरे देश में चलना चाहिए ऑपरेशन कालनेमी : देवकीनंदन महाराज-पार्थिव शिवलिंग महोत्सव में बने 3 लाख 61 हजार शिवलिंग-बीजेपी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह हुये शामिल-स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों ने लिया उपचार, पटना से आये कायरोप्रेक्टर डॉ रजनीश कांत
मथुरा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साधु संतों के भेष में लोगों को ठगने और सनातन संस्कृति को बदनाम करने वाले विधर्मियों के खिलाफ जैसा अभियान उत्तराखंड में चल रहा है, वैसा ही पूरे देश में चलना चाहिये । कुछ लोग हैं जो भगवा पहनकर सनातनियों से लाभ लेते हैं लेकिन भगवान को नहीं मानते। ऐसे लोगों को पहचान कर बहिष्कृत करना चाहिये। उक्त विचार शुक्रवार दोपहर देवकीनंदन महाराज ने प्रियाकान्तजु मंदिर सभागार में व्यक्त किये ।
छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव में बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने व्यासपीठ पूजन कर आशीर्वाद लिया। आयोजन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शुक्रवार को महाशिवपुराण कथा में बोलते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम शिव कथा कह रहे हैं, लेकिन सनातन के प्रति हो रही साजिशों पर भी बोलना हमारा कर्तव्य बनता है। विधर्मी कई प्रकार से हमारे सनातनियों के धर्म को दूषित कर रहे हैं, हमारी बहन-बेटियों को पथभ्रष्ट कर रहे हैं । मथुरा में पकड़ा गया टैम्पो चालक इसका उदाहरण है कि किस प्रकार से सनातनी बहनें जिहादियों के निशाने पर हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्य दिनों दिन गिरते जा रहे हैं। हमारी नई पीढ़ी को सम्भालना हम सभी की जिम्मेदारी है । व्यासपीठ के माध्यम से समाज को सही राह दिखाकर सामाजिक चेतना को बचाना होगा ।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह ने कहा कि जो अपने धर्म से जुड़ा हुआ है वह देश का कभी बुरा नहीं चाह सकता। हमें धर्मनिष्ठ जीवन के साथ समाज में शांति और सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहिये। इससे पूर्व मंदिर पर 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन के आठवें दिवस शिवभक्तों ने 3 लाख 61 हजार पार्थिव शिवलिंग बना कर अभिषेक किया। शनिवार को सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्त शिवलिंग बनाकर अनुष्ठान को पूर्ण करेंगे ।
आयोजन में विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। पटना से आये प्रसिद्ध कायरोप्रेक्टर डॉ0 रजनीश कांत एवं उनकी टीम द्वारा 250 मरीजों की चिकित्सा की। इसमें कमर दर्द, सर्वाइकल, कंधा, गर्दन दर्द, गैस, रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित रोगों का उपचार किया गया । टीम में डा0 मधुरंजन, डॉ0 नंदनी कुमारी, मणिकांत, डॉ0 रिचा, महिपाल सिंह, शिवानी सिंह, संजू कुमार आदि शामिल रहे ।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर
प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया पर्दाफाश, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार