नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर जल्द सहमति बन सकती है। भारत और अमेरिका की टीमों ने बीटीए के लिए वाशिंगटन में 17 जुलाई को पांचवें दौर की वार्ता पूरी कर ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बीटीए के लिए पांचवें दौर की बातचीत पूरी हो गई है। दोनों देशों के अधिकारियों की टीमों के बीच यह वार्ता 17 जुलाई को वाशिंगटन में सपन्न हुई जो चार दिनों 14 से 17 जुलाई तक चली। भारत इस्पात और एल्युमीनियम पर (50 फीसदी), वाहन (25 फीसदी) और अन्य उत्पादों पर लगे अतिरिक्त शुल्क (26 फीसदी) को हटाने की मांग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम वापस आ रही है। भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल वार्ता दल का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच यह बातचीत महत्वपूर्ण हैं, दोनों पक्ष 1 अगस्त से पहले अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
दरअसल, ट्रेड डील में भारत वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, परिधान, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, तिलहन, अंगूर और केले जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में टैरिफ रियायतें चाहता है। वहीं, अमेरिका वाइन, पेट्रोकेमिकल्स, कृषि उत्पाद, डेयरी, सेब, मेवे और जीएम फसलें जैसे उत्पादों पर शुल्क में छूट देने की मांग कर रहा है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कहा, मैंने पहले ही उल्लेख किया है कि हम मीडिया के माध्यम से बातचीत नहीं करते हैं। हम वार्ता कक्ष में बातचीत करते हैं, बातचीत चल रही है। एक बार टीम वापस आ जाए तो हमें प्रतिक्रिया और प्रगति का फीडबैक मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर उच्च जवाबी शुल्कों की घोषणा की थी। इन शुल्कों के कार्यान्वयन को 90 दिनों के लिए 9 जुलाई और फिर एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
क्या आप जानते हैं हनुमान जी ने किससे ली थी शिक्षा और किसे माना जाता है उनका गुरु? इस पौराणिक के माध्यम से जानें सबकुछ
नहाने के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी, ऐसा होगा चमत्कार, सदियों तक रखोगे याद
शराब की लत और बॉयफ्रेंड पर सब कुर्बान…. 6 साल की बेटी को मारने वाली रोशनी की लव स्टोरी का ऐसे हुआ The End
नौकरी से लेकर बिज़नस तक बुधादित्य योग में सूर्य देव की कृपा से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, जानिए आज किसे मिलेगी मनचाही सफलता
टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी शौक से खाते हैं सूअर का मांस, सेवन करते हुए पकड़े जा चुके हैं रंगे-हाथों