नई दिल्ली, 27 अप्रैल . भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों मानुष शाह और दीया चितले ने शनिवार को ट्यूनिशिया में खेले गए डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2025 टूर्नामेंट में मिक्स्ड डबल्स खिताब अपने नाम किया. फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने जापान के सोरा मात्सुशिमा और मिवा हरिमोटो को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया.
भारतीय जोड़ी ने फाइनल में 11-9, 5-11, 14-12, 3-11, 11-6 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में मानुष और दीया ने ट्यूनिशियाई-मिस्र की जोड़ी वसीम एस्सिद और हना गोडावेरे को सीधे गेमों में हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.
पुरुष डबल्स में भी मानुष का शानदार प्रदर्शन
मानुष ने मनव ठक्कर के साथ पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा और आंद्रे बर्टेल्समायर के खिलाफ 11-8, 7-11, 11-8, 9-11, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी एक समय मैच प्वाइंट पर थी, लेकिन निर्णायक गेम में बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी.
दीया चितले और हरमीत देसाई का एकल सफर रहा चुनौतीपूर्ण
महिला एकल में दीया चितले का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) में खत्म हो गया. उन्हें जर्मनी की साबिने विंटर ने 11-8, 6-11, 7-11, 9-11 से हराया. इससे पहले दिया ने राउंड ऑफ 32 में भारत की टॉप खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराकर सनसनी मचाई थी. पुरुष एकल में हरमीत देसाई भी राउंड ऑफ 16 में हार गए. उन्हें जापान के छठी वरीयता प्राप्त हिरोटो शिनोजुका ने 11-9, 9-11, 8-11, 1-11 से मात दी.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
MI vs LSG: जीत की रथ पर सवार है मुंबई इंडियंस की टीम, लखनऊ को दी एकतरफा मात
सेब सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है, जानिये जरुरत से ज्यादा सेब खाने पर क्या होता है ⤙
सभी विटामिन्स की कमी दूर कर देती है इस पौधे की पत्ती ⤙
भारत का जबरदस्त प्रदर्शन, दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप में जीते रिकॉर्ड 83 स्वर्ण पदक
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल