जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारिश के मौसम हर साल पुरानी मंडी में होने वाले जलभराव की समस्या अब दूर होगी। आढ़तियों, किसानों द्वारा इस समस्या को लेकर कुछ माह पहले विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को अवगत करवाया था। विधायक द्वारा मंडी से बारिश के पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध करते हुए यहां पर पानी निकासी को लेकर लगाई गई 25 हार्स पॉवर की मोटर की जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर को मंजूर करवाया। यहां पर करीब साढ़े सात लाख रुपये की लागत से 50 हार्स पॉवर की मोटर मार्केटिंग बोर्ड रख दी गई है।
अब बारिश के मौसम में बारिश के पानी की निकासी साथ-साथ तेज गति से होगी। मंडी में जलभराव की जो समस्या करीब 30 साल से चली आ रही थी उस समस्या का समाधान होगा।
शनिवार को आढ़ती सुरेश, रामनिवास, सतपाल ने कहा कि मंडी में जलभराव की समस्या कोई नई नही है बल्कि वर्षों पुरानी है। यहां पर ड्रेन बनने के बाद भी पानी की निकासी साथ-साथ नहीं हो रही थी। कुछ माह पहले जब विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री मंडी के दौरे पर थे तो यहां पर जो मोटर 25 हार्स पॉवर की थी, उसकी जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर रखे जाने की मांग की थी। ये मांग अब पूरी हो गई है। इस मांग के पूरा होने से पानी की निकासी तेज गति से होने के चलते मंडी में जो जल भराव की समस्या थी उससे छुटकारा मिलेगा। अब से पहले किसी भी विधायक ने इस तरह से समस्या का जड़ से समाधान करने के लिए कुछ नहीं किया जो विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने करने का काम किया है।
उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने बताया कि मंडी के अलावा जहां-जहां जलभराव की समस्या है उसे दूर किया जाएगा। ये कई सालों पुरानी समस्या है। अधिकारियों से बातचीत करके इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। उचाना में जो.जो समस्याएं है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का काम किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में बनारस की दो बेटियां शामिल, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
(अपडेट) 'विकसित भारत' का मार्ग, 'विकसित केरल' से होकर ही जाता है : अमित शाह
फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी मामले में दो लोग गिरफ्तार
मप्र के मुख्यमंत्री रविवार को सात दिवसीय दुबई और स्पेन की यात्रा पर होंगे रवाना
देवर ने लाठी से पीट-पीटकर की भाभी की हत्या