बलरामपुर, 15 अप्रैल . जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर डुमरखी ढाबा पुल के पास सोमवार देर शाम पिकअप और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार सामरी से बाक्साइट लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 1530 का चालक गढ़वा मेराल जा रहा था. रास्ते में डुमरखी ढाबा के पास पुलिया पर रामानुजगंज से अंबिकापुर की ओर जा रहे पिकअप क्रमांक जेएच 03 एआर 0489 से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक फिरोज अंसारी (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसे के बाद मार्ग पर जाम भी लग गया, दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और तुरंत सूचना हाइवे पेट्रोलिंग टीम को दी.
इस पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के नेतृत्व में हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया. साथ ही घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा. आधे घंटे से लगे जाम को क्लीयर कराकर आवागमन बहाल कराने में हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज, गिरवर सिंह के अलावा स्थानीय व्यक्ति नवीन गुप्ता, दीपक प्रजापति, बिट्टू व पुष्कर कुमार का सहयोग रहा.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
भारत में फांसी की सज़ा: जल्लाद की भूमिका और नियम
गेहूं-चावल छोड़िए, सेहत बचाइए! 59 की उम्र में भी फिट रामदेव ने बताई कैसे रखें सही डाइट
सरसों के तेल में मिलाकर बना लें इन दो चीजों का पेस्ट, पीले-से-पीले दांत को भी ऐसा चमका देगा ये नुस्खा, पायरिया भी होगा दूर
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को इग्नोर न करें..,?
ग्वालियर में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड की शादी से दुखी होकर की आत्महत्या