नई दिल्ली, 8 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी आदि परेशान हैं और यह स्वीकार नहीं कर पा रहे कि दिल्ली के लोगों ने उनकी सरकार को खारिज कर दिया है. जिनके भ्रष्टाचार जैसी कथाएं भारत में शायद किसी और राज्य में देखी गईं हो.
चाहे वह बिजली सब्सिडी के नाम पर हो या उपभोक्ताओं पर पीपीएसी लागू करने की बात हो, उन्होंने निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया, चाहे वह सीवर की सफाई हो या पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करना हो, वे पूरी तरह से असफल रहे क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने उनके शासन में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की.
मंगलवार को कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सचदेवा ने कहा कि चाहे अस्पतालों के निर्माण में अत्याधिक लागत हो या फर्जी दवाओं का वितरण, स्वास्थ्य क्षेत्र भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं था, जबकि शिक्षा क्षेत्र में एक ओर सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण घोटाले जैसे कार्य किए गए, वहीं दूसरी ओर उन्होंने 5 प्रतिशत से भी कम स्कूलों के खातों का ऑडिट किया और कोर्ट के मामलों को जानबूझकर खोकर फीस वृद्धि की अनुमति दी.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी सरकार खोने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता, जो शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य क्षेत्रों में बड़े भ्रष्टाचार के कारण सत्ता से बाहर हुए हैं, अब यह प्रयास कर रहे हैं कि यह धारणा बनाई जाए कि नई भाजपा सरकार में कुछ ठीक नहीं है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुराने एक्स पोस्ट अकाउंट्स से झूठे ट्वीट्स करके भाजपा के खिलाफ एक धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे क्योंकि लोग जानते हैं कि दिल्ली में न तो बिजली और पानी की कटौती है और न ही कोई बड़ी फीस वृद्धि हो रही है.
सचदेवा ने कहा कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कल आदेश दिया है कि दिल्ली के सभी 1665 निजी स्कूलों के खातों का ऑडिट एसडीएम द्वारा किया जाएगा, इससे पहले कि कोई फीस वृद्धि की जाए और इस प्रकार आम आदमी पार्टी के नेताओं का झूठी धारणा बनाने का खेल सफल नहीं होगा.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
हिसार -अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, बोले- अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ी
मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं', शादी के झांसे में लेकर पुलिसवाली के साथ कई बार रेप ㆁ
Mahindra XUV700 Discount April 2025: Save Up to ₹1 Lakh on This Feature-Rich 7-Seater SUV
फिर भरने वाला है सरकार का खजाना! RBI 2.5 लाख करोड़ जारी कर सकती है डिविडेंड
आज एमपी के 11 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना