नवादा, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में ताजिए के पहलाम को लेकर दो गुटों में सोमवार को संघर्ष हो गया। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया ।स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तजिया पहलाम के बाद कुछ लोग वापस आ रहे थे। जिस में विवाद हुआ। लौंद बाजार में रवियो गांव के लोगों के साथ हुई मारपीट में 7 लोग घायल हो गए।
घटना में शतीश कुमार, श्रवण कुमार, रामबिलास राजवंशी, सोहन कुमार, बरती देवी, राधा देवी और सुरबिला देवी घायल हुए। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
सूचना मिलते ही रजौली एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन, डीएसपी गुलशन कुमार पहुंचे। साथ ही सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार और सीओ अभिनव राज भी मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया।
घायलों को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया। घायलों ने लौंद बाजार के सूरज डॉन और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बीडीओ दीपेश कुमार और थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस लौंद बाजार में गश्त कर रहीं है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
मक्का तीसरी सबसे बड़ी फसल, उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई तरह के शोध की आवश्यकता : शिवराज सिंह
ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने की देश के मुख्य न्यायाधीशों को आजीवन आवास देने की मांग
(अपडेट) बिहार के पूर्णियां में डायन के आरोप में 5 लोगो को जिंदा जलाया, सभी शव बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार
नई पीढ़ी के बच्चों में धर्म युक्त शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार जागृत करें: सौरभ महाराज
यमुनोत्री हाईवे पर जल्द तैयार होगा वैली ब्रिज