रांची, 14 अप्रैल . बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशन और डांसपिरेशन स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया.
सोमवार को बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर प्रतिभा का परिचय दिया.
इसने दर्शकों का दिल छू लिया.
यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक मंच था, जहां उन्होंने अपनी डांस स्किल्स को प्रदर्शित किया और अपने गुरु के दिशा निर्देशन में कला का उदाहरण पेश किया.
कार्यक्रम में विभिन्न डांस कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिनमें क्लासिकल से लेकर मार्डन और बॉलीवुड डांस शामिल थे. तालियो की गड़गड़ाहाट से पूरा पार्क गूंज उठा.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशन के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, डांसपिरेशन स्टूडियो की निदेशक कविता कुमारी और अभिषेक कुमार ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मंच का संचालन रंजीत गुप्ता ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में डांसपिरेशन स्टूडियो कि खुशी कुमारी, तनु कुमारी, बिरसा मुंडा फन पार्क के कुंदन सोनी, निरंजन राम, दीपक कुमार सहित अन्य की महति भूमिका रही.
वहीं इस दौरान रांची के मशहूर कलाकार निशार उर्फ जूनियर मिथुन दा ने अपने नृत्य प्रस्तुत कर आकर्षण का केंद्र रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाक़े में क्या बता रहे हैं लोग, अब कैसे हैं हालात
हिमाचल दिवस: शिमला में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फहराया तिरंगा
हिमाचल दिवस पर पांगी की 1,926 महिलाओं को मिली सम्मान निधि
डोमाना क्षेत्र में जम्मू पुलिस ने खैर की लकड़ियों के अवैध परिवहन को किया नाकाम
सत शर्मा ने डॉ. अम्बेडकर पर बलबीर द्वारा लिखित कविताओं का विमोचन किया