राजगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने बुधवार को बैठक में जिले के राजस्व अधिकारियों से कहा कि अवैध काॅलोनियों में नए भू-खंडों का नामांतरण नही किया जाए, पुराने भू-खंडों का पुनःविक्रय किया जा सकता है। उन्होंने नगरीय निकायों को हिदायत दी, अवैध काॅलोनियों में सड़क का निर्माण नही किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस के तहत राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह में राजस्व प्रकरणों की अच्छी प्रगति दिखाई देना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि नामांतरण के मामले लंबित नही होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जाति प्रमाण-पत्र बनवाने में किसी को असुविधा न हो। हिट एडं रन के मामलों में शीघ्रता से प्रभावितों को राहत देने का कार्य किया जाए।फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में भी बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव, गीतांजलि शर्मा, सुशीलकुमार, जिले के तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा में अनहोनी, बालटाल रूट पर लैंडस्लाइड से महिला तीर्थयात्री की मौत, 3 घायल
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई