नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
शारजाह में गुरुवार रात खेले गए त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान ने मेज़बान यूएई को 31 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान अब रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान से खिताबी भिड़ंत करेगा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फ़रहान ने दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन जल्दी ही आउट हो गए। सैम अयूब और सलमान अली आगा भी पावरप्ले में सस्ते में लौट गए। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज़ भी टिक नहीं सके, और पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 81/5 हो गया।
यहीं से फ़ख़र ज़मान (77* रन, 44 गेंद) और मोहम्मद नवाज़ (37* रन) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 91 रनों की नाबाद साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में पाकिस्तान ने 42 रन बनाए। नवाज़ ने 19वें ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि ज़मान ने 20वें ओवर में लगातार पाँच चौके लगाकर पाकिस्तान को 171/5 तक पहुँचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। लेकिन पावरप्ले के बाद अबरार अहमद (4 विकेट, 9 रन) ने कहर बरपाया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट झटके और यूएई की पारी 72/1 से 102/5 पर पहुंच गई। अलिशान शरफ़ू ने 68 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। शाहीन अफरीदी ने भी एक अहम विकेट लिया और यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 140/7 तक ही पहुँच सकी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान – 171/5, 20 ओवर (फ़ख़र ज़मान 77*, मोहम्मद नवाज़ 37*; ह़ैदर अली 2-17)
यूएई – 140/7, 20 ओवर (अलिशान शरफ़ू 68, मोहम्मद वसीम 19; अबरार अहमद 4-9, शाहीन अफरीदी 1-23)
परिणाम: पाकिस्तान 31 रन से विजयी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में जमात-ए-इस्लामी की बड़ी जीत से क्या संकेत?
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12वीं बोर्ड के टॉपर 7832 विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी का उपहार
Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पहले मैच में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, यूएई को दी शिकस्त
पद्मश्री श्रीनाथ खंडेलवाल की दुखद कहानी: परिवार की अनदेखी और अंतिम संस्कार की विडंबना
राजस्थान में विकास की नई पहचान! तैयार हुआ दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज, जल्द प्रधानमंत्री कर सकते है जनता को समर्पित