Next Story
Newszop

महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक

Send Push

— महापौर ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

वाराणसी,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्मार्ट सिटी सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जल निगम के कार्यों की प्रगति का जायजा लेना और स्वच्छता व जलापूर्ति से संबंधित मुद्दों का समाधान करना था।

बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि शहर के नवविस्तारित वार्डों में ओवर हेड टैंक का कनेक्शन अभी तक नहीं किया गया है, तथा 18 वार्डों में पानी की पाइपलाइन बिछाने का डीपीआर शासन को नहीं भेजा गया है। महापौर ने इस पर गहरी नाराजगी जता निर्देश दिया कि 23 अगस्त तक इन वार्डों में पानी कनेक्शन के डीपीआर शासन को उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की सीवरेज परियोजना का डीपीआर 15 सितंबर तक पूरी कर स्वीकृति के लिए भेजने का आदेश भी दिया गया।

महापौर ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मणिकर्णिका घाट और नमो घाट पर स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए, ताकि घाट क्षेत्रों में सीवर का ओवरफ्लो न हो। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव दिए।

स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए महापौर ने घर-घर कूड़ा उठाने वाली संस्था वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन की समीक्षा की। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही, 1 सितंबर से महापौर और नगर आयुक्त अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को जागरूक करेंगे। इस दौरान प्रत्येक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग निकालने की व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा। नगर निगम की टीम घर-घर जाकर लोगों को समझाएगी कि गीला कूड़ा, सब्ज़ी और फल के छिलके, प्लास्टिक, कागज, बोतल आदि को अलग जमा करने से शहर की सफाई बेहतर होगी। महापौर का मानना है कि इन कदमों से वाराणसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने में मदद मिलेगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता आरके सिंह, जल निगम के परियोजना प्रबंधक कमल सिंह, सहरोज दोस्त, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now