Next Story
Newszop

डुंगरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गिनवाई समस्याएं

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. स्वाति एस. भदौरिया ने तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरी का दौरा कर क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व विभाग ने कृषक विक्रम सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से प्रयोग किया, जिसमें 7 किलो धान की उपज प्राप्त हुई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी खेत में धान की कटाई की और ग्रामीण महिलाओं के साथ मंडाई में सहभागिता कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच की व किसानों से बोए गए बीज और फसल की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों के आतंक से परेशानियां हो रही है। जंगली जानवर किसानों की फसलो को बबार्द कर रहे है।

जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इन्हीं आंकड़ों पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित होती है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलता है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याएं भी बताई।

उन्होंने जिलाधिकारी से गांव के पास खेतों में घेरबाड़ किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कृषि विभाग को घेरबाड़ के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को फसल बीमा की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, एलआरओ सीएम पांडे, राजस्व उप निरीक्षक ज्योति आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now