Next Story
Newszop

अविविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, 17 अप्रैल तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

Send Push

छात्र-छात्राओं द्वारा हर हाल में विवि के आनलाइन परीक्षा फार्म को 18 अप्रैल तक महाविद्यालय में जमा करना होगा

अयोध्या, 12 अप्रैल .डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को देखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की. अब छात्र-छात्राएं 17 अप्रैल तक परीक्षा फार्म शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उन्हें 18 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा. वहीं दूसरी ओर 19 अप्रैल तक आवासीय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों को छात्र-छात्राओं के आनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई थी.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम व एमए, एमएससी, एमकाॅम सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है. छात्र-छात्राएं 17 अप्रैल तक परीक्षा फार्म आनलाइन भर सकेंगे. वहीं इनके द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर के बाद ही महाविद्यालय में निर्धारित समय-सीमा में एक प्रति जमा करना होगा और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे. यदि किसी छात्र-छात्रा के आनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा. तत्पश्चात् छात्रों की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर जमा कराना होगा. मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में आवासीय परिसर के विभागों एवं महाविद्यालयोें के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है. इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है.

/ पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now