जयपुर, 14 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए शम्भूपुरा जिला चितौडगढ़ गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा 95 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. रिश्वत मांग सत्यापन में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा अपने दलाल दिनेश वैष्णव के माध्यम से सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को लेना तय हुआ. एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा एसीबी की कार्रवाई की भनक मिलते ही फरार हो गया. जिसकी एसीबी की तलाश कर रही है.
—————
You may also like
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार
अरबी और इसके पत्तों के स्वास्थ्य लाभ
रेखा ने राष्ट्रपति के सवाल पर खोला सिंदूर का राज
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती
पाकिस्तान और भारत में मोबाइल सेवाओं की तुलना: डेटा और कॉलिंग प्लान्स