जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग Monday को यातायात के लिए खुला है. हालांकि छोटे व बड़े वाहनों को केवल एकतरफा ही खोला गया है.
जानकारी के अनुसार आज छोटे को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है. छोटे वाहनों को सुबह 7ः00 से 10ः00 बजे तक जाने की इजाजत दी गई है जबकि बड़े वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर छोटे वाहनों के बाद रवाना किया जाएगा.
यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है क्योंकि मार्ग अभी भी कुछ हिस्सों से क्षतिग्रस्त है. राजमार्ग को पूरी तरहं से बहाल करने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है.
इसी बीच एसएसजी रोड तथा मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुले हैं. मुगल रोड पर छोटे वाहनों को दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को आज शोपियां से पुंछ की ओर रवाना किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर