जौनपुर,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया। मंगलवार को जौनपुर में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह के दौरान श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार, हत्या, डकैती और छिनैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। योगी सरकार इन अपराधों को रोकने में असफल रही है। प्रदेश की योगी सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है।उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों के नियंत्रण में है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जनता के पैसे से उद्योगपतियों की तिजोरी भर रही है। युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं। सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे शिक्षक बनने के अवसर कम हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि जनता कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर आशा से देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया।समारोह में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने आभार व्यक्त किया। कई वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन: आध्यात्मिकता की नई दिशा और जीवन के गूढ़ रहस्य
इस शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद दूध का रंग हो जाता है नीला, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य
बुधवार को गणेशजी की कृपा से कर्क समेत इन राशियों को मिलेगी चौतरफा सफलता, वीडियो में जाने किन्हें मिलेगा प्रमोशन,पैसा और सम्मान
Aaj Ka Panchang: 09 जुलाई को चतुर्दशी तिथि में कौन सा समय अशुभ? वायरल वीडियो में जानें दिनभर का शुभ मुहूर्त और राहु काल
30 साल की जवान महिला के पति को हुआ लकवा, तन्हा काट रही थी जिंदगी, तभी करीब आया गैर मर्द, और फिर...