मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . कोसीकलां में नौ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगी है. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपित के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.
गौरतलब है कि, 2016 से फरार चल रहा तस्कर Haryana के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय सिराज पुत्र जुबैर खां शातिर है. सिराज गौ वंश को अवैध तरीके से ले जाकर मेवात में दे देता था. इसकी पुलिस को 2016 से तलाश थी. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
थाना कोसी पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी सिराज गढ़ी बरबारी क्षेत्र में मौजूद है और गायों को अवैध तरीके से ले जाने की फिराक में है. सूचना पर कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां उनको सिराज गढ़ी बरबारी से नई गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाता दिखाई दिया. मौके पर पहुंचे थाना कोसी कला प्रभारी अजय कौशल व पुलिस टीम ने जब सिराज को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारी. दोनों पैरों में घुटने से नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने सिराज के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर एवं घटना मे प्रयोग एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर बरामद की. सिराज पर थाना कोसी में 7 मुकदमे दर्ज हैं.
सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल की टीम ने उक्त कार्यवाही की. उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

कैमूर की चार सीटें, जहां चुनावी रण में झंडा बदलकर उतरे उम्मीदवार, क्या दल-बदल से बदलेगा जीत का समीकरण?

मिशन 2027: 403 विधानसभा क्षेत्रों को मथेगी भाजपा, हर गांव-गली तक पहुंचने की कोशिश, जान लीजिए प्लान

AI कब तक हो जाएगा इंसानों जितना होशियार? एक्सपर्ट्स ने बता दी ऐसी-ऐसी बातें जो आंखे खोल देंगी

बहू नेˈ अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को﹒

प्रधानमंत्री मोदी ने NALSA के 30 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, बोले न्याय प्रणाली को और सुलभ बनाने में होगा नया संकल्प





