भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भागलपुर में वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए गोमती नगर तक जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान भागलपुर जंक्शन पर समारोह का आयोजन किया गया था।
इस ऐतिहासिक मौके पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मृणाल शेखर, बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान पूरे भागलपुर जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्टेशन परिसर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिससे माहौल में उत्सव जैसा रंग भर गया। इस नई ट्रेन सेवा से भागलपुर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
मैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ: सानिया नूरैन
मजेदार जोक्स: बहुत सारी खोज करने के बाद आखिरकार मुझे
सीयूईटी रिज़ल्ट के बाद कटऑफ़ का इंतज़ार, अच्छे कॉलेज और कोर्स में ऐसे करें अपनी सीट पक्की
गांजा तस्करी करते दो आरोपित गिरफ्तार
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए सज्जन पाड़िया ने भरा नामांकन