रांची, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । मजदूर संगठनाें के हडताल में एचईसी के मजदूराें ने भी विरोध प्रदर्शन किया। हटिया कामगार यूनियन (एटक) के आह्वान पर बुधवार को हटिया स्थित एचईसी मुख्यालय से तीनों कारखानों के गेट तक जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे सभी मजदूरों ने देशव्यापी मजदूर हड़ताल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
मौके पर हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि जिस प्रकार स्थायी और सप्लाई मजदूरों ने एकजुट होकर अपने एक दिन का वेतन कटवाकर आंदोलन में भाग लिया, वह इस बात का प्रमाण है कि वे शोषणकारी नीतियों के खिलाफ डटकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि एचईसी के मजदूरों का यह जोश केंद्र की तानाशाही नीतियों को चकनाचूर कर देगा।
उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल मजदूरों का नहीं, बल्कि न्याय और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है, जिसे हर हाल में जीता जाएगा।
लालदेव सिंह ने सरकार और प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मजदूरों की मांगे नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और तेज होगा।
उन्होंने सभी कर्मियों को आश्वस्त किया कि यूनियन मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ती रहेगी।
मजदूरों की प्रमुख मांगों में चारों लेबर कोड की वापसी करने, एचईसी के लिए तीन हजार करोड़ का पुनरुद्धार पैकेज देने, आउटसोर्सिंग नीति की वापसी, समान कार्य के बदले समान वेतन देने, ईपीएफ 95 के तहत नौ हजार पेंशन और महंगाई भत्ता देने, ठेका मजदूरों पर दमन बंद करने, बकाया वेतन और रिटायर कर्मियों का बकाया भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
मौके पर आरके शाही, अर्जुन रविदास, प्रवीण कुमार, एसएन प्रसाद, राजेश प्रसाद, सी सुधा, उमेश राम, उमेश कुमार, प्रकाश कुमार सहित यूनियन और एचईसी कर्मी मजदूर शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात