रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की तबीयत को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को ताजा जानकारी साझा की है।
डॉ अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि हफीजुल हसन की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। चिकित्सकीय जांच सीटी स्कैन और इको की रिपोर्ट सामान्य पाई गई है, हालांकि फेफड़ों में हल्के संक्रमण के संकेत मिले हैं। बताया गया कि मंत्री को सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी, इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया इसके बाद से उनकी तबीयत में सुधार देखा गया है।
डॉ अंसारी ने यह भी बताया कि अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जरूरत पड़ने पर मंत्री को दिल्ली स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया है। हालांकि फिलहाल इसकी आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हफीजुल हसन की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के अन्य मंत्री भी अस्पताल पहुंचे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग`
लोग आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ`
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन`
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?`
2 रूपए की यह चीज गर्म दूध में डालकर पियोगे तो शरीर बन जाएगा फौलादी