बिश्वनाथ (असम), 08 मई . गहपुर समजिला के घाहिगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत ब्रह्माजान में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवा व्यापारी आदित्य दिहिंगिया की मौत हो गई.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आदित्य, ब्रह्माजान के न-बारी चुक निवासी पद्मेश्वर दिहिंगिया और मामनी दिहिंगिया के पुत्र थे. उनके असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. कम उम्र में एक सफल व्यापारी और मेहनती युवा के रूप में पहचान बना चुके आदित्य सभी के प्रिय थे.
बताया गया कि स्कूटी से यात्रा करते समय वे इस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल आदित्य को पहले गहपुर के शहीद कनकलता बरुवा सिविल अस्पताल ले जाया गया, फिर उनकी हालत को देखते हुए तेजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां से गुवाहाटी ले जाते समय रास्ते में नगांव के पास आधी रात को उनकी मौत हो गई.
मृत्यु के समय आदित्य अपने माता-पिता, एक भाई, एक बहन और कई रिश्तेदारों को पीछे छोड़ गए. हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें