Next Story
Newszop

रामनवमी पर राज्यपाल का संदेश : भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अवैध हथियारों के लिए कोई जगह नहीं

Send Push

कोलकाता, 06 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने रामनवमी के मौके पर शान्ति का सन्देश देते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अवैध हथियारों के लिए कोई जगह नहीं.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. राज्य के संवैधानिक प्रमुख ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए राजभवन द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी.

राज्यपाल रविवार दोपहर सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. इस दौरान सशस्त्र जुलूस के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक समाज में रहते हैं. यहां कानून की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. देशवासियों को कानून का पालन करना होगा. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अवैध हथियार रखने की अनुमति नहीं है. रामनवमी के इस शुभ अवसर पर सभी भाइयों और बहनों को बधाई. गांधीजी की तरह, मैंने भगवान राम से प्रार्थना की -ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान. उन्होंने कहा कि राजभवन सभी कानून-व्यवस्था एजेंसियों के संपर्क में है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों और सरकारी प्रशासन तक सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ताकि रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा सके.

—————

/ गंगा

Loving Newspoint? Download the app now