साहिबगंज, 14 अप्रैल . साहिबगंज जिले के जीआरपी थाना बरहरवा ने चार लाख बारह हजार रुपये जाली नोट के साथ पंजाब के तीर्थ सिंह और इंद्रप्रित सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस बाबत सोमवार को थाना अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर उरांव ने बताया कि धनबाद एसपी से मिली गुप्त सूचना के आलोक में सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट हो गए और संदेह के आधार पर उक्त दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ठीक से जवाब नहीं देने पर इनके बैग की तलाशी ली गयी. बैग से 500 के चार लाख बारह हजार रुपये जाली नोट बरामद किए गए. दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान इंद्रप्रीत सिंह ने बताया कि बंगाल के किसी व्यक्ति से उक्त जाली नोट लेकर पंजाब में दो बार खपाए जा चुके हैं. जाली नोट देने वाले की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं एक व्यक्ति को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, जानें क्या है खास
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे: कमल के फूल और मंदिर की घंटी के निशान मिले
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें?