मुंबई, 17 अप्रैल . आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. मैच के हीरो इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स रहे, जिन्होंने बल्ले से 36 रन बनाए और गेंदबाजी में दो अहम विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. ओपनर्स अभिषेक शर्मा (40) और ट्रैविस हेड (28) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम में रन गति को बनाए रखना मुश्किल हुआ. हेनरिक क्लासेन ने आखिर में 37 रनों की उपयोगी पारी खेली.
मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत संतुलित रही. रोहित शर्मा (26) और रिकलटन (31) ने अहम साझेदारी की. हालांकि, बीच के ओवरों में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में जान फूंक दी. उन्होंने 3 विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को झटका दिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल रहे.
मुंबई की जीत में तिलक वर्मा ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हार्दिक पंड्या ने तेजतर्रार 21 रन बनाए. हालांकि एक समय मुंबई पर दबाव बना, लेकिन 18.1 ओवर में टीम ने 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट, इशान मलिंगा ने 2, और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिया.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
PL 2025: 18 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के लिए कर डाला.....
Oppo A5 Pro 5G to Launch in India on April 24: Rugged Design and Long-Lasting Battery Make Headlines
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई