Top News
Next Story
Newszop

भोपालः सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Send Push

– लापरवाही पर लोकसेवा प्रबंधक का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश

भोपाल, 11 नवंबर . कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों और समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और प्राथमिकता के आधार पर सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें.

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे.

राजस्व विभाग में शिकायतों के समाधान में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर सिंह ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने खाद उपलब्धता बनाए रखने और सोयाबीन एवं धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया. नवंबर माह के अंत में होने वाली समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक के लिए अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश के पालन में लापरवाही बरतने एवं निर्देशानुसार रिपोर्ट तैयार न करने पर लोकसेवा प्रबंधक का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now