फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । झूठे रेप मुकदमे से परेशान एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक मुकेश का शव हरियाणा के पलवल के दीघोट गांव में उसके खेत में मिला। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को उनका भाई मुकेश फरीदाबाद गया था। वहां उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके बाद से मुकेश मानसिक रूप से परेशान था। सुरेंद्र के अनुसार, उनके भतीजे निरज के पास मुकेश के मोबाइल से फरीदाबाद के थाना सेक्टर-58 से फोन आया था। फोन करने वालों ने धमकी दी कि या तो लडक़ी की शादी के लिए पैसे दें, नहीं तो मुकदमा दर्ज करा देंगे। मृतक के भाई ने एक महिला लक्ष्मी और अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के कुछ कर्मचारी भी इस मामले में शामिल हैं। सुरेंद्र के पास आरोपी लक्ष्मी और थाने से आए फोन की रिकॉर्डिंग मौजूद है। पुलिस ने मामले में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
सीपी राधाकृष्णन को टीडीपी का समर्थन, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई
वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब सवाल बंद हो जाएंगे?
Rajasthan: जूली का भाजपा पर बड़ा निशाना, कहा-बीजेपी का झंडा अब कानून से ऊपर, प्रदेश में लोकतंत्र नहीं, जंगलराज
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमेंˈ दुश्मन कांपते थे नाम से
रूस यूक्रेन संघर्ष: क्या ट्रंप से मुलाक़ात से पहले ही पुतिन के सामने कमज़ोर पड़ गए हैं ज़ेलेंस्की?