सतना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज शुक्रवार से सतना और मैहर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. वे यहां चित्रकूट में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल आज सायं 04.20 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा डीआरआई चित्रकूट के हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां डीआरआई गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. राज्यपाल चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राज्यपाल पटेल अपरान्ह 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.05 मैहर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां से अपरान्ह 2.20 बजे कार से मां शारदा देवी मंदिर जाएंगे. राज्यपाल यहां मंदिर पहुंचकर अपरान्ह 2.30 बजे से 3 बजे तक पूजा-दर्शन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल पटेल अपरान्ह 3.10 बजे से सायं 4.20 बजे तक एकलव्य विद्यालय मैहर के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सांय 4.25 बजे मैहर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी के लिये प्रस्थान करेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है` इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सपा विधायक नवाब जान के घर मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्नाटक : विधायक अरविंद बेलाड ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
भारतीय शादियों में शाकाहारी मेनू का नया ट्रेंड: क्या है इसकी खासियत?