जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). बाड़मेर ज़िला पुलिस ने अपने विशेष ‘धरकरभर अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता दर्ज की है. पुलिस ने ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर शोभ सिंह पुत्र उम्मेद सिंह रावणा राजपूत, निवासी रेलवे कुआं नंबर 03, थाना कोतवाली बाड़मेर को गिरफ्तार किया है.
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशों पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना रिको पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी शोभ सिंह को दस्तयाब किया.
आर्म्स एक्ट के मामले में था फरार, कोर्ट से वारंट जारीएसपी मीना के अनुसार, आरोपी शोभ सिंह थाना कोतवाली के एक आर्म्स एक्ट प्रकरण में गिरफ्तारी वारंटी था. वह लंबे समय से कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था और लगातार फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया हुआ था.
20 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्जपुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शोभ सिंह एक कुख्यात चोर और नकबजन है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह थाना कोतवाली बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है और कई बार जेल जा चुका है.
टीम ने तकनीकी व खुफिया इनपुट से पकड़ा आरोपीथानाधिकारी रिको मनोज सामरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी. टीम ने खुफिया जानकारी और तकनीकी साधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और अंततः उसे सटीक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी मीना ने बताया कि यह गिरफ्तारी बाड़मेर पुलिस के लिए अभियान “धरकरभर” के अंतर्गत एक अहम उपलब्धि है. पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.
You may also like
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश
 - संस्कृत और तमिल भारत की आत्मा : योगी आदित्यनाथ
 - फिल्मीˈ दुनिया से गुम होकर सड़क पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी﹒





