रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कहते हैं देर से ही सही लेकिन न्यायालय से न्याय जरूर मिलता है. रामगढ़ शहर के साहू कॉलोनी निवासी अरुण साहू को भी न्याय मिला. पिछले 13 वर्षों तक लगातार कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद बुधवार को उन्हें उनकी 14 डिसमिल जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया. सिविल जज तृतीय सीनियर डिवीजन मनोज कुमार राम की अदालत से दखल कब्जा करने का आदेश जारी हुआ था. उस आदेश पर बुधवार को कोर्ट के नाजिर सुमन रंजन सिन्हा, नायब नाजिर चंदन कुमार और अन्य लोग साहू कॉलोनी में उस जमीन पर पहुंचे जहां दखल कब्जा दिलाना था. जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी रमेश रविदास के अलावा सीआई, सरकारी अमीन और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में जमीन की मापी हुई और फिर झंडा गाड़ा गया. साथ ही ताशा बजाकर दखल कब्जा दिलाने की घोषणा की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
तनिष मोबाइल के शोरुम का उद्घाटन
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित : महुआ
जुबीन गर्ग के लिए बनेगा स्थायी समाधि स्थल, असम कैबिनेट का निर्णय
भारी बारिश का रेड अलर्ट! 16-20 अक्टूबर तक बाढ़ का खतरा, IMD की चेतावनी
आर्चना कवी ने रिक वर्जीज से की शादी, जानें उनकी प्रेम कहानी