Chief Minister ने लापता नेवी मर्चेन्ट के करनदीप के पिता से फोन पर की बात विदेश मंत्रालय के संपर्क में है राज्य सरकार
देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत Uttarakhand के करनदीप सिंह राणा के लापता होने पर चिंता जताई. Chief Minister ने करनदीप के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिया है.
Chief Minister धामी ने कहा कि करनदीप की सुरक्षा और शीघ्र सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है. उन्होंने स्वयं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई और आवश्यक सहयोग के लिए वार्ता करने का निर्णय लिया है. धामी ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ हर आवश्यक कदम उठा रही हैं ताकि करनदीप का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके. Chief Minister ने करनदीप सिंह राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता और पीड़ा को समझती है और इस दिशा में पूरी गंभीरता से प्रयासरत है.
उल्लेखनीय है कि देहरादून के 22 वर्षीय करनदीप सिंह राणा मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर तैनात थे और वे 20 सितंबर को एमटी फ्रंट प्रिंसेस शिप से गायब हैं. शिपिंग कंपनी या सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. करनदीप की बहन सिमरन राणा के अनुसार करनदीप 18 अगस्त को सिंगापुर से शिप पर चढ़े थे और यह शिप इराक होते हुए चीन की ओर जा रहा था.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का` कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व
Sahara India Refund Scheme : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा का पैसा लौटना शुरू, जानें कैसे मिलेगा रिफंड
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब