इंफाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर के तीन जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियानों में अलग-अलग संगठनों के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इंफाल वेस्ट जिले के महाराबी इलाके से प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (वीसी-रेड आर्मी) का एक कैडर पकड़ा गया।
इसके अलावा, केसीपी (टी) संगठन से जुड़े दो उग्रवादी, एक इंफाल वेस्ट के फुमलौ ममांग लाइकै और दूसरा इंफाल ईस्ट के केबी खुलेन गांव से गिरफ्तार किए गए हैं।
इंफाल वेस्ट के विभिन्न हिस्सों से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के तीन सक्रिय कैडरों को पकड़ा गया।
इसी क्रम में, काकचिंग जिले के उमाथेल क्षेत्र से सोरेपा संगठन के दो सदस्यों को भी सुरक्षा बलों ने दबोचा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क को खंगालने की प्रक्रिया चल रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
अब नहीं लगेगा डेटा खत्म होने का डर! इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान
मासूम बच्चे को जहरीले कोबरा के साथ खिलौने की तरह खेलता देख कांप उठे लोग, वायरल VIDEO ने इन्टरनेट पर मचाई सनसनी
लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन, लंच तक ये है भारतीय टीम का स्कोर
बर्थडे स्पेशल : 40 पार के बाद भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं फाफ डु प्लेसिस
'मिट्टी – एक नई पहचान' में नजर आएंगे ईश्वाक सिंह, ग्रामीण जीवन पर खुलकर रखी बात