राजगढ़, 23 अप्रैल . खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में रहने वाले युवक ने खेत सींचने के लिए पेयजल लाइन के वाॅल्व को तोड़ डाला, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई, समझाइश देने पहुंचे जल निगम के अमले से युवक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और पौने तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाया.
जानकारी के अनुसार जल निगम कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि मुकेशसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम कुआंखेड़ा निवासी रामकैलाश पुत्र देवीलाल दांगी पेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई कर रहा था, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो रही थी. समझाइश देने गई टीम के साथ रामकैलाश ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित मप्र.सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया साथ ही लाइन तोड़ने और जल के अवैध उपयोग करने के एवज में जल निगम द्वारा दो लाख 87 हजार 704 का जुर्माना लगाया.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
IPL 2025: SRH vs MI, Match 41: मैच में बने इन खास स्टैट व रिकाॅर्ड्स पर डालिए एक नजर
Pakistan के खिलाफ पांच बड़े फैसले लेने के बाद आज Modi सरकार उठाने वाली है एक ओर बड़ा कदम
वरुथिनी एकादशी: वरुथिनी एकादशी पर पढ़ें ये कथा, रोगों से मिलेगी मुक्ति
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ ♩
CBSE Class 10 and 12 Results 2025 Likely Between May 1 and 10: Here's How to Check