नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम (एससीडी) में आयोजित स्थायी समिति की बैठक बुधवार को सत्या शर्मा की अध्यक्षता में सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने एक सड़क, एक दिन नाम से सफाई अभियान की शुरूआत की जानकारी दी।
इस दौरान बैठक में नागरिकों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि आज बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित एक सड़क – एक दिन योजना पर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया। योजना के तहत नगर निगम के प्रत्येक जोन में प्रतिदिन एक प्रमुख सड़क का समग्र कायाकल्प किया जाएगा। जिसमें सड़क मरम्मत, फुटपाथों की सफाई और सुधार, साइनेज की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की बहाली, अवैध अतिक्रमण हटाना, पेड़ों की छंटाई और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल होंगे।
सत्या शर्मा ने कहा कि एक सितंबर से योजना का क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। ताकि दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ से पहले दिल्ली की सड़कों पर परिवर्तन दिखने लगे। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में आरंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन की भावना को और मजबूत करेगी तथा दिल्ली की सड़कों को फिर से सुंदर और व्यवस्थित बनाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की परिधि में कोई भी मीट की दुकान संचालित न हो। उन्होंने अवैध रूप से चल रही तथा बिना लाइसेंस वाली दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए। साथ ही आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में चर्चा की गई और इस संबंध में नई नीति बनाने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम की स्थायी समिति ने आज भारत दर्शन पार्क (पंजाबी बाग) में स्वचालित बहुस्तरीय पजल पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव को पास किया। भारत दर्शन पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह पार्किंग सुविधा यातायात को सुचारू बनाएगी और आगंतुकों को राहत देगी।
नगर निगम की स्थायी समिति ने गाजीपुर स्थित पशुवध गृह में गोबर सोखन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने इसे पूर्वी दिल्ली के लिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन कदम बताया।
उन्होंने बताया कि बैठक में पार्षदों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा सकारात्मक और सार्थक रही। जिससे कई समाधानात्मक सुझाव सामने आए। समिति ने सहमति से उन प्रस्तावों को मंजूरी दी। जो जनहित से जुड़े हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर