शाहजहांपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में बीती देर रात
25 हजार के एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब बदमाश मोटरसाइकिल से नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस की जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
अपर Superintendent of Police (ग्रामीण) भांवरे दीक्षा अरुण ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात थाना पुवायां क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के समीप बने बाईपास पुल के पास के हत्या के मामले में वांछित 25 हजार के एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में कांट थाना क्षेत्र के गांव कमलनैनपुर निवासी दानिश (27) पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
एएसपी ने बताया कि दानिश और उसके साथियो गुरुसेवक तथा अजय उर्फ अमरजीत सिंह ने कुछ दिनों पहले सितारगंज जाने के लिए पुवायां थाना क्षेत्र से एक वाहन बुक किया था. लेकिन आरोपियों ने रोजा थाना क्षेत्र में ले जाकर वाहन चालक अवनीश दीक्षित (42) की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ कर वाहन लूट ले गए.
वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले जनपद लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जनपद हरदोई निवासी बदमाश अजय उर्फ अमरजीत सिंह को
गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपित अजय ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र निवासी गुरसेवक और दानिश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि थाना पारा पुलिस से हुई मुठभेड़ मे गुरसेवक पहले की मारा जा चुका है. पुलिस को दानिश की तलाश थी. दानिश के विरुद्ध विभिन्न थानो पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. दानिश नेपाल भागने के इरादे से मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा
You may also like
महाराष्ट्र : शिरडी साईं बाबा संस्थान में 76 लाख का विद्युत घोटाला, 47 अधिकारियों-कर्मचारियों पर एफआईआर
Government Jobs: अंप्रेटिसशिप के 1104 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 15 साल का अभ्यर्थी भी कर सकता है आवेदन
महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
NDA का सीना 56 इंच का, और महागठबंधन की सिर्फ जुबान लंबी मनोज तिवारी का खेसारी लाल को अल्टीमेटम
NZ vs ENG 1st T20: क्राइस्टचर्च में टूटा फैंस का दिल, बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड- इंग्लैंड मैच