Top News
Next Story
Newszop

पटना सहित राज्य के 19 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

Send Push

पटना, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) .राजधानी Patna समेत राज्य के 19 जिलों में Monday को अलग-अलग जगहों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र Patna के अनुसार मानसून अक्ष समुद्र तल पर Punjab के फिरोजपुर, पटियाला, यूपी के Shahjahanpur, बलिया और गंगा-West Bengal के निम्न दबाव केंद्र से उत्तरी बंगाल की खाड़ी से होते हुए दक्षिण-पूर्व बना हुआ है जिसके कारण Monday को Bihar के 19 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.Patna समेत Chapra , सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर Bihar के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

तीन जिले, रोहतास, कैमूर, Aurangabad में भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट एवं गया, नवादा, अरवल में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा व Patna में मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है. Sunday शाम से ही काले काले बादलों ने बसेरा बना लिया और बारिश का दौर शुरु हो गया. आसपास का मौसम सुहावना बना रहा. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई.

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now