बैतूल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चाेपना थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात भड़ंगा नदी के रपटे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बहाव में पलट गई। ट्रैक्टर में सवार पांच लोगों में से दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सहारे नदी के बीच फंसे रह गए। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से युवकाेें काे बाहर निकाला।
जानकारी अनुसार साेमवार देर रात करीब 1 बजे ग्राम बटकीडोह एवं नारायणपुर के बीच भड़ंगा नदी के रपटे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में पलट गई। ट्रॉली पर सवार 5 युवकों में से 2 तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 3 युवक नदी के बीच चट्टान पर फंस गए। चोपना थाना टीआई नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कराया। ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा उपकरण और रस्सियों का इस्तेमाल कर नदी के बीच करीब 30 मीटर दूर चट्टान तक पहुंचकर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्राम गुवाड़ी निवासी सुरेश उइके, आदित्य उइके, आयुष उइके, पीयूष उइके एवं शर्मा भलावी ने पुलिस को बताया कि वे अपने पिता के सेवानिवृत्त होने पर उनका सामान सारणी से लेकर गांव लौट रहे थे। रात होने के कारण रपटे पर पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए और हादसे का शिकार हो गए।
गाैरतलब है कि बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अगस्त महीने में पूरा मध्य प्रदेश पानी से तरबतर हाे रहा है। मंगलवार को 9 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। खरगोन जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले का सबसे बड़ा देजला देवाड़ा जलाशय इस सीजन में पहली बार ओवरफ्लो हुआ। सोमवार देर शाम से पानी जलाशय की स्पील से बाहर छलक रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। इस वजह से इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज बारिश हो रही है। वहीं, 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। 21-22 अगस्त को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Realme C63 5G खरीदने का बेस्ट मौका, Super Value Week में मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
ODI वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए Team India की स्क्वाड का हुआ ऐलान, Shafali Verma को नहीं मिली जगह
शुगर कंट्रोल के साथ मीठा खाने के आसान तरीके
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
मोक्ष नगरी का अद्भुत कुंड, जहां भटकती आत्माओं को मिलती है मुक्ति, चुकाया जाता है ऋण