Next Story
Newszop

हत्या के प्रयास में दो वांछित आरोपित गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो आरोपितों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए

आरोपितों की पहचान वाजीरपुर निवासी कृष्ण उर्फ नारायण (32) और जहांगीरपुरी निवासी सुमित उर्फ छव्वा उर्फ अभिषेक (27) के रूप में हुई है।आरोपित दो अलग-अलग हत्या के प्रयास के मामलों भरत नगर और जहांगीर पुरी में वांछित थे।

महीनों से गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार भरत नगर थाने में नौ जुलाई की रात परिवहन कर्मी फिरोज पर मच्छी पुल, वजीरपुर के पास कृष्ण उर्फ नारायण और उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। नारायण ने फिरोज के सीने पर गोली चलाई। घटना के वक्त पीड़ित दीवार फांदकर किसी तरह जान बचाकर भागा। अन्य आरोपिताे ने तलवार से हमला करने की कोशिश की। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसी क्रम में जहांगीर पुरी थाने में

पांच फरवरी को सुमित उर्फ छव्वा उर्फ अभिषेक ने हाथी वाला पार्क के पास पीयूष को सीने में गोली मारी। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया और इसमें उसके दो साथी भी शामिल थे।डीसीपी के अनुसार दाेनाें मामले की जांच क्राइम ब्रांच काे साैंपी गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौखंडी क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों अपराधियों को दबाेचा।

जांच में पता चला है कि कृष्ण उर्फ नारायण, अपने पिता कुदु स्वामी (घोषित अपराधी) के नाम से गैंग संचालित करता है। उसका गैंग फिरोज के गिरोह से रंजिश रखता है, और इन दोनों गुटों के बीच कई बार गोलीबारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now