बलरामपुर, 17 अप्रैल . छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तक संचालित हो रही है. 21 अप्रैल को हाई स्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है. उक्त परीक्षा अब 22 अप्रैल को जिले के सात परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी. जिले में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्र मोबाईल नंबर 94255-85069 को नोडल तथा सहायक संचालक शिक्षा विभाग आशा रानी टोप्पो मोबाईल नम्बर 98261-32327 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
22 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता-निरीक्षण दल का गठन किया गया है. जिसमें अनुभाग बलरामपुर के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को दल प्रभारी एवं जिला मिशन समन्वयक व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को सदस्य बनाया गया है. इसी प्रकार अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामानुजगंज को सदस्य, अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर को सदस्य, अनुभाग शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शंकरगढ़ को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी को सदस्य बनाया गया है. निरीक्षण दल प्रभारी परीक्षा दिवस को निरीक्षण एवं नकल प्रकरणों की स्थिति से नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को अवगत करायेंगे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
MI vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या रचिन रविंद्र, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ⑅
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर नशे में धुत महिला का हंगामा, गुजर रहे वाहनों पर मारा झपट्टा, देखिए वीडियो
बड़े होनहार निकले अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन, नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी जमा रहे सिक्का..
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ⑅