जम्मू, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7579 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज सुबह भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से आठवां जत्था आज सुबह 302 वाहनों से रवाना हुआ। जत्थे में 5719 पुरुष, 1577 महिलाएं, 40 बच्चे, 167 साधु और 76 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से 3031 तीर्थयात्री सुबह 3ः25 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए और 4548 तीर्थयात्री सुबह 3ः40 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। वहां से वह पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में एक लाख 11 हज़ार से अधिक हो गई है। कल 18 हजार से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें