मंडी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो एवं कॉरपोरेट खेती छोड़ो के केंद्रीय नारे के साथ हिमाचल किसान सभा द्वारा मंडी के सेरी मंच के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एडीएम मंडी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को किसान सभा नेता कुशाल भारद्वाज, जोगिंदर वालिया, परस राम, रामजी दास, जगमेल ठाकुर, भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेता सुरेश सरवाल, सीटू नेता राजेश शर्मा, जनवादी महिला समिति की नेत्री वीना वैद्य तथा एसएफआई से दीपक ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों व मजदूरों व अन्य जनसंगठनों के नेताओ ने भी हिस्सा लिया जिनमें रमेश गुलेरिया, हेम राज, अजय वैद्य, गोपेन्द्र, रीना, सुरेन्द्र , पोविंद्र, अंकुर आदि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज व जोगिंदर वालिया ने बताया कि हम अमेरिका द्वारा थोपें गए एकतरफा टैरिफ का विरोध कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा थोपें गए टैरिफ हम भारत की संप्रभुता पर हमला मानते हैं। किसान सभा ने मांग की कि भूमि सुधार कानूनों का पूर्ण कार्यान्वयन एवं आजीविका अधिकारों की रक्षा की जाए, कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट की घुसपैठ रोकी जाए सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए। वन संरक्षण कानून 1980 में संशोधन किया जाए तथा 1952 की अधिसूचना को रद्द किया जाए। वनाधिकार कानून को पूरी तत्परता से लागू किया जाए। सभी किसानों को 5 बीघा तक जमीन दी जाए तथा बेदखली को रोका जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' में चर्च सीन पर विवाद
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाईˈ जान फिर से धड़कने लगा दिल
'भैया बच्ची डर रही है, प्लीज हमें उतार दो…', कपल गिड़गिड़ाया, फिर भी रैश ड्राइविंग करता रहा कैब ड्राइवर, DCP ने लिया एक्शन
Bihar Education : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन शुरू
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'